आगरा। अखिल भारतीय केंद्रीय माथुर वैश्य युवा दल एत्मादपुर के तत्वाधान में कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पालिका अध्यक्ष राकेश बघेल ने किया। शिविर में लोगों ने 53 यूनिट रक्त दान किया।
पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। उन्होंने पहले रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर कहा कि रक्तदान समाज के लिए एक ऐसा संदेश है जिसमें शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक जो केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए सोचते हुए रक्तदान करते हैं। ऐसे आयोजनों से एकत्रित होने वाला रक्त गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने के काम आता है। वही रक्तदान शिविर प्रभारी रौनक गुप्ता ने सभी लोगों का आभार व्यक्त कर कहा कि समाज द्रारा किया गया यह रक्तदान का रक्त देश की शरहद पर लड रहे सिपाहियों के परिवारों की मदद के लिए काम में लिया जाएगा।
इस दौरान इंस्पेक्टर फतेह बहादुर भदौरिया, विवेक गुप्ता, विजय गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, स्वदेश प्रकाश गुप्ता, योगेंश गुप्ता, भानूकिशोर गुप्ता, रानू गुप्ता, राजदीपक गुप्ता, रौनक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, छोटू गुप्ता, राहुल गुप्ता, नवनीत गुप्ता, धम्बू गुप्ता सहित तमाम लोगों ने रक्तदान किया।