माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिर से शुरू करा दिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा कराई जा रही है। जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सीधे घटनास्थल पर नजर रखे हुए हैं। भीड़ जगह पर एकत्रित न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं। 01991-234804 और 01991-234053 नंबरों पर फोन लगाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। इस बीच, हादसे के बाद कुछ देर के लिए यात्रा रोकी गई थी, लेकिन अब बहाल कर दी गई है।
गौरतलब है कि रात करीब 2:00 बजे माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर पर दर्दनाक हादसा हो गया था। भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। भगदड़ के बाद हुए इस हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई थी। बचाव कार्य शुरू होने के साथ ही एक बार फिर यात्रा को शुरू कर दिया गया है। जो लोग नववर्ष पर माता रानी के दर्शन करना चाहते हैं वह जा सकते हैं । प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सीधे बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। कटरा से लेकर माता के भवन तक सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जगह-जगह फोर्स तैनात है। अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को समझाया जा रहा है कि धक्का-मुक्की न करें।