आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की ताज विजिट को लेकर पुलिस व यातायात पुलिस के अधिकारियों ने रूट प्लान भी तैयार कर लिया है। इस वीआईपी विजिट की सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसीलिए अधिकारियों के रूट प्लान के अनुसार 24 फरवरी को ईदगाह बस स्टैंड पूरी तरह से बंद रहेगा तो बिजली घर से श्मशान घाट की बीच कोई भी वाहन चलता हुआ नजर नहीं आएगा। इतना ही नहीं अजीत नगर गेट से फतेहाबाद मार्ग के वीआईपी रोड पर अगर आप रहते हैं तो उस दिन अपने सारे काम दोपहर 12:00 बजे से पहले ही निपटा लें नहीं तो आपको घर से निकलने या फिर घर वापस लौटने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
खेरिया से ताजमहल तक के 15 किलोमीटर के रूट पर दोपहर 2:00 बजे के बाद किसी भी तरह की आवाजाही नहीं रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट पूरा होने के बाद तकरीबन 7:00 बजे के बाद सभी रास्तों को खोला जाएगा। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा जो रूट प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक शहर के अंदरूनी इलाकों में भी रूट डायवर्ट किया गया है।

शहर की अंदरूनी इलाकों का ट्रैफिक डायवर्जन:-
बिजली घर से श्मशान घाट की ओर वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बिजली घर से वाहन आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से होकर जीवनी मंडी या नए पुल पर चढ़कर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, हरी पर्वत की ओर से सदर ग्वालियर रोड आगरा कैंट स्टेशन की तरफ जाने वाली बाइक, हल्के मोटर वाहन, तार घर चौराहे को क्रॉस कर नौलक्खा सदर बाजार होते हुए जाएंगे।
ग्वालियर रोड सदर, कैंट की तरफ से बालूगंज बिजली घर वाटर वर्क्स, रामबाग, हरी पर्वत की ओर जाने वाले वाहन टैंक चौराहा से नामनेर, साईं की तकिया बालूगंज होते हुए यमुना किनारे जाएंगे।
तहसील तिराहे से भोगीपुरा के बीच प्रचलित वन वे ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहेगी। दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
फतेहाबाद, शमशाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, सिकंदरा आना चाहते हैं वह वाहन रमाडा कट इनर रिंग रोड कुबेरपुर NH 2 होते हुए जाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर 24 को बंद रहेगा ईदगाह बस स्टैंड बंद रहेगा ईदगाह बस स्टैंड से संचालित होने वाली सभी बसें आईएसबीटी से संचालित होगीं।

यह रहेगा रूट:-
साईं की तकिया से महानगर बसे प्रतापपुरा की तरफ भी नहीं जाएंगी। बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा।
ग्वालियर से आने वाले वाहन जिन्हें मथुरा और दिल्ली जाना है। वह ककुआं से दक्षिणी बाईपास, रैपुरा जाट से NH 2 होते हुए रोहता नहर से डायवर्ट कर पथौली नहर होते हुए रुनकता से NH 2 से जाएंगे।
ग्वालियर से आने वाले वाहन जिन्हें इटावा, कानपुर जाना है वह रोहता नहर से एकता चौकी सौ फुटा रोड, तोरा चौकी, होटल रमाडा होते हुए जाएंगे।
भरतपुर फतेहपुर सीकरी से आने वाले वाहन जिन्हें लखनऊ कानपुर इटावा जाना है, वह महुअर से दक्षिणी बाईपास रैपुरा जाट से NH 2 होकर निकाले जाएंगे।
दिल्ली मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन एनएच 2 से सीधे अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, लखनऊ, कानपुर जा सकेंगे NH 2 पर सभी प्रकार के वाहन का आवागमन जारी रहेगा।