Home » कानपुर में इलेक्ट्रिक बस से भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत,कई घायल

कानपुर में इलेक्ट्रिक बस से भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत,कई घायल

by admin
Massive road accident due to electric bus in Kanpur, 6 killed, many injured

कानपुर में रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि जाकर कटी बस अड्डे में ड्राइवर ने छिपने का प्रयास किया था लेकिन आरोपी बस चालक पकड़ा गया और पुलिस ने बस चालक को मेडिकल के लिए भेज दिया है।दरअसल कानपुर के घंटाघर से रेल बाजार थाना के टाटमिल चौराहे की ओर जा रही एक बस दुर्घटना ग्रस्त हुई, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए गए।

पूर्वी कानपुर के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया,”सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस भेजी गई। दुर्घटना में 5-6 लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है। बस चालक की तलाश और राहत कार्य जारी है।”

बता दें गिरफ्तार किए गए बस चालक का नाम सत्येंद्र यादव है, जो कि इलेक्ट्रिक बस को चला रहा था।प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने घटना पर दुःख जताया है।वहीं प्रदेश की सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles