आगरा। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। कारोबारी उनकी पत्नी व छोटी बेटी की पोस्टमार्टम में मौत का कारण सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पत्नी की मौत 1 दिन पहले रात को ही हो चुकी थी जब बेटी व कारोबारी की मौत सुबह हुई है।
कारोबारी योगेश मिश्रा, उनकी पत्नी प्रतीची मिश्रा और मासूम बेटी काव्या के शवों के पोस्टमार्टम शुक्रवार रात को हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रतीची की मौत गुरुवार की रात ही हो गई थी। बेटी काव्या ने शुक्रवार तड़के दम तोड़ा। दोनों की मौत कैसे हुई? यह पता नहीं चल सका। इसलिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। ऐसे में विषाक्त पदार्थ खाने की आशंका है। वहीं योगेश की मौत का कारण फांसी लगने से आया है। मारुति एन्क्लेव निवासी योगेश मिश्रा और उनकी पत्नी प्रतीची मिश्रा के शव वंशी विहार में ऑफिस में मिले थे। प्रतीची का शव फर्श पर पड़ा था। योगेश मिश्रा फंदे पर लटके थे। मारुति एन्क्लेव स्थित घर पर पांच वर्षीय छोटी बेटी काव्या का शव मिला था। ऑफिस में सुसाइड नोट भी मिला था। उसमें खुदकुशी की वजह नहीं लिखी थी।
कुछ न खाने से बची आध्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि आध्या ने कुछ नहीं खाया था इसलिए विषाक्त पदार्थ उसके शरीर में नहीं पहुंच पाया। इससे उसकी जान बच गई। क्षेत्राधिकारी लोहामंडी एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि योगेश मिश्रा ने फांसी लगाई थी। रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिग आई है। मां-बेटी की मौत की आशंका विषाक्त पदार्थ से जताई जा रही थी।