आगरा। यमुनापार क्षेत्र में एक नर्स के घर में शनिवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर नर्स की वृद्ध मां को बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दिया। बदमाश घर में मौजूद अन्य महिला को भी बांधने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी तरह महिला ने बदमाशों से बचकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं बदमाश बिना कोई वारदात किए वहां से भाग गए। घर में आए नकाबपोश बदमाश वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में अमर कुंज ई ब्लॉक में नर्स सरिता का निवास है। नर्स के अनुसार शनिवार की रात कुछ नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए और परिवारी जनों से मारपीट करने लगे। वारदात के दौरान घर में दो लोग मौजूद थे जिसमें एक उनकी वृद्ध मां और दूसरी चाची थी। बदमाशों ने वृद्ध मां को मुंह में टेप लगाकर बांध दिया लेकिन तभी चाची ने सूझबूझ से काम लेते हुए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर आगरा एसपी सिटी विकास कुमार, सीओ छत्ता दीक्षा सिंह और इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडे मय फोर्स मौके पर पहुंचे। बिना वारदात को अंजाम दिए नकाबपोश बदमाश वहां से भाग गए। इस दौरान यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। बताते चलें कि नर्स हाल ही में जेल से छूट कर आई है।
आगरा पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। पूरे घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर गहनता से जांच की जा रही है कि किन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।