Home » संकल्प के साथ मनाया गया शहीद हेमू कालानी का 78वां शहीदी दिवस

संकल्प के साथ मनाया गया शहीद हेमू कालानी का 78वां शहीदी दिवस

by admin

आगरा। सिंधी युवा मंच द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंगलवार को सिंधी समाज के अमर शहीद हेमू कालानी का 78 वां शहीदी दिवस था। इस शहीदी दिवस को धूमधाम के साथ में मनाने का संकल्प लेने वाले सिंधी युवा मंच के दर्जनों युवाओं ने तहसील चौराहे पर स्थित शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीद हेमू कालानी के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

सिंधी युवा मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हिंदुस्तान की आजादी के लिए शहीद हेमू कालानी का अपना एक अनुपम और अनूठा योगदान रहा है। सिंधी समाज के हेमू कालानी ने भारत माता को आजाद कराने के लिए युवा अवस्था में शहीद हो गए थे। इनके प्राणों की आहुति के चलते ही भारत माता अंग्रेजों के कब्जे से मुक्त हुई थी। सिंधी युवा मंच प्रतिवर्ष शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस को बड़े धूमधाम के साथ में मनाता है। मंगलवार को शहीद हेमू कालानी के 78 वे शहीदी दिवस के मौके पर इकट्ठे हुए युवा मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धूमधाम साथ में मनाया।

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा की साफ-सफाई की। इसके बाद में माल्यार्पण किया और जोशीले नारों के साथ में शहीद हेमू कालानी के बताए गए मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया गया।

Related Articles