Home » भगवान टॉकीज चौराहे पर पुलिस सरंक्षण में अवैध उगाही का धंधा! वीडियो वायरल

भगवान टॉकीज चौराहे पर पुलिस सरंक्षण में अवैध उगाही का धंधा! वीडियो वायरल

by admin

आगरा। डग्गेमारी को खत्म करने के लिए आरटीओ विभाग के साथ-साथ यातायात पुलिस व सिविल पुलिस भी अभियान छेड़े हुए है लेकिन इसके बावजूद डग्गेमारी पर कोई रोकथाम नहीं लग पा रही। क्योंकि डग्गेमारी को रोकने की जिम्मेदारी चौराहे पर लगे जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर होती है वही डग्गेमारी को बढ़ावा दे रहे हैं और उनसे अवैध उगाही कर अपनी जेब भर रहे हैं।

डग्गेमारी को संरक्षण देने वाला एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से नीचे उतरते वाली जगह का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि जिन सिपाहियों को यहां डग्गेमारी रोकने के लिए लगाया गया है उन्ही के संरक्षण में दबंग किस तरह से अवैध रूप से वाहनों का संचालन कराकर उनसे अवैध उगाही कर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दबंग किस तरह से वाहन चालक से रूट पर चलने और सवारी भरने के नाम पर धन उगाही कर रहा है। इस दौरान वाहन स्वामी लेनदेन करने का प्रयास करता है लेकिन दबंग पूरे पैसे देने की बात कहता हुआ उसके साथ अभद्रता और गाली गलौज कर रहा है। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी भी वहां घूमते हुए नजर आए लेकिन इन दोनों पुलिसकर्मियों ने उस दबंग से कुछ नहीं कहा। उसके उलट उस दबंग को धन उगाही के लिए अपना संरक्षण देते हुए नजर आए।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे होने के बाद रोडवेज कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त है। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के नेताओं का कहना है कि पुलिस की संरक्षण में ही डग्गेमारी को बढ़ावा मिला है। इस डग्गेमारी के कारण कई हादसे हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कोई सबक नहीं लिया गया है। इतना ही नहीं डग्गेमारी के कारण विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है। डग्गेमारी पर रोकथाम लगाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है लेकिन डग्गेमारी उन्हीं के संरक्षण में चलती है तो उस पर अंकुश कैसे लगेगा।

Related Articles