आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम ठीपुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर सीओ, प्रभारी निरीक्षक डौकी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम नीवरी निवासी अतर सिंह ने अपनी पुत्री नीतू का विवाह 3 वर्ष पूर्व ठीपुरी निवासी सत्यवीर कुशवाहा पुत्र लाखन सिंह के साथ किया था। विवाह के बाद से ही ससुरालीजन नीतू को परेशान करने लगे। गुरुवार दोपहर कमरे में बंद नीतू का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
बताया गया कि नीतू का पति सत्यवीर मैसूर कर्नाटक में नौकरी करता है। घटना की जानकारी पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला और उसके बाद से फरार हो गए। जानकारी पर नीतू के मायके वाले मौके पर पहुंचे, ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया तथा मारकर लटकाने जाने का आरोप भी लगाया।
जानकारी पर क्षेत्राधिकारी वीएस वीरकुमार, एसओ डौकी अशोक कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा गया है, तहरीर आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।