Home » अतिरिक्त दहेज़ की मांग के साथ ससुर पर छेड़खानी का आरोप, तीन तलाक़ के बाद दर्ज़ कराया मुकदमा

अतिरिक्त दहेज़ की मांग के साथ ससुर पर छेड़खानी का आरोप, तीन तलाक़ के बाद दर्ज़ कराया मुकदमा

by admin
Accused of molesting father-in-law with demand for additional dowry, case filed after three divorces

आगरा। शादी के दो वर्ष बाद ही लड़के वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज़ ना मिलने पर शौहर ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़िता ने मारपीट करने व ससुर पर छेड़खानी करने और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर निवासी एक विवाहिता का कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व आशिक खान पुत्र अब्दुल मुवीन निवासी अरतोनी सिकंदरा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आशिक और उसके परिजनों ने बुलेट बाइक और सोने की जंजीर की मांग करना शुरू कर दिया। जब उसने एतराज जताया तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी।

मामला सुलझाने के लिए छह माह पूर्व पंचायत भी बैठी थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। लड़की का आरोप है कि उसके पति ने अतिरिक्त दहेज ना मिलने पर तीन बार तलाक बोला और तलाक दे दिया जिसके बाद उसको मारपीट करके घर से निकाल दिया।

वहीं लड़की का आरोप है कि उसका ससुर उस पर गलत नियत रखता था, कई बार उसके साथ अश्लील हरकत की और छेड़खानी भी की। वहीं एत्माउद्दौला पुलिस ने आशिक खान उसके पिता अब्दुल मुवीन, माँ नसरीन, बहन पिंकी, रिंकी, शिवाली और एक अन्य के खिलाफ धारा 498 A, 323, 504, 506, 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Related Articles