Home » शाहगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

शाहगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

by admin

Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र के खवासपुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं एसीपी लोहामंडी भी घटनास्थल पर आ गई। लोगों से पूछताछ की और फिर कानूनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शव को पोस्टमार्टम गृह के लिए भिजवा दिया गया।

पूरा मामला शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र के ख़्वासपुरा का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक विवाहिता ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पति मजदूर है और वह मजदूरी करने गया हुआ है। लोगों ने बताया कि मृतका की 3 साल पहले शादी हुई थी। ऐसा क्या हुआ कि विवाहिता ने सुसाइड कर लिया इसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है।

मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही उसके पति व पारिवारिक जनों के साथ-साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है जिससे घटना के सही तथ्य सामने आ सके।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment