Home » हेरिटेज ग्रीन आगरा क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया स्वास्थ्य स्वतंत्रता का संदेश

हेरिटेज ग्रीन आगरा क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया स्वास्थ्य स्वतंत्रता का संदेश

by pawan sharma

आगरा। यदि हम स्वस्थ हैं तो समाज भी स्वस्थ है और समाज के स्वस्थ होने से देश स्वतः ही उन्नति की राह पर अग्रसित होता है। इसी संदेश को थामे हेरिटेज ग्रीन आगरा क्लब ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। आयोजन तीन चरणाें में संपन्न हुआ। जिसका आरंभ केंद्रिय कारागार पर ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद दोपहर में लोकहितम् ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया।तत्पश्चात बल्केश्वर स्थित डॉ रीतेश के क्लीनिक पर हड्डी जांच शिविर लगाया गया। जहां करीब 75 मरीजों की निःशुल्क जांच हुयी एवं परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजकिशाेर गुप्ता, सचिव हेमेंद्र मोहता, कोषाध्यक्ष गिर्राज किशाेर अग्रवाल, नीरज बांदिल, केएल अग्रवाल, कन्हैयालाल, विनय मास्टर, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment