Home » ससुरालियों से झगड़े के बाद विवाहिता ने दी आग लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ससुरालियों से झगड़े के बाद विवाहिता ने दी आग लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

by admin
Married woman commits suicide after a fight with her in-laws, family accused of murder

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली में ससुरालियों के दहेज उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके के परिजनों ने ससुरालियों पर जलाकर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार की रात बाह के बिजौली में परिवार में झगड़े में ससुरालियों द्वारा की गई मारपीट से क्षुब्ध विवाहिता रजनी उम्र (24) ने आत्मघाती कदम उठा लिया। शरीर पर मिट्टी का तेल उडेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरी रजनी की कुछ ही देर में मौत हो गई। सूचना पर गांव जरारी (जसराना) फिरोजाबाद से पहुंचे मृतका के मायके के परिजनों भाई अनिल, शंकर लाल आदि ने ससुरालियों पर महिला का दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट कर आग लगाकर जलाकर मार डालने का आरोप लगाकर हंगामा किया है।

परिजनों के मुताबिक मृतका रजनी की शादी करीब 4 साल पूर्व बाह के बिजौली गांव निवासी मनोज के साथ हुई थी। दोनो के दो बच्चे दो साल की बेटी और दो माह का बेटा है। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि ससुराली आये दिन मृतिका रजनी के साथ दहेज के लिए मारपीट करते थे। मारपीट उत्पीडन की कई बार शिकायत के बाद भी उनका ढर्रा नही बदला और रविवार की रात मारपीट कर उनकी बेटी को जलाकर मार डाला।

पुलिस ने मायके वालों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया। तब ‌कहीं जाकर शांत हो सके। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मायके के परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या उत्पीड़न का मामला दर्ज कर दो आरोपियों पति एवं जेठानी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार पवार ने बताया महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles