Home » संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों ने किया अंतिम संस्कार

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों ने किया अंतिम संस्कार

by admin

शमशाबाद। थाना शमसाबाद क्षेत्र के झारपुरा गाँव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ससुरालियों ने विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया। महिला का अंतिम संस्कार कर ससुरालीजन घरों में ताला लटका कर घर से फरार हो गए। जानकारी होने पर मायका पक्ष ने गांव में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

महिला के परिजनों ने बताया कि मृतक रजनी की शादी आठ माह पूर्व झारपुरा निवासी अनिल से हुई थी। अनिल के घर वाले रजनी को आये दिन मारते पीटते थे और बुलेट गाड़ी की मांग करते थे। बुलेट गाड़ी न देने पर रजनी की गला रेत हत्या कर दी। रजनी की हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

घटना की जानकारी होने पर महिला के परिजन गाँव पहुँचे तो रजनी के ससुरालीजन घर का ताला लगा कर गाँव से फरार हो गये। विवाहिता के परिजनों ने थाना शमसाबाद में तहरीर दी है तो वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर शमसाबाद अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment