Home » आगरा के केंद्रीय विद्यालयों को लेकर राज्यसभा में हंगामा, जानिए क्यों

आगरा के केंद्रीय विद्यालयों को लेकर राज्यसभा में हंगामा, जानिए क्यों

by pawan sharma

आगरा। कहा जाता था कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है । यहां पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ में अच्छा व्यवहार किया जाता है।

मगर शायद अब सच्चाई कहावत से परे है । जी हां सोमवार को जो कुछ हुआ वह केंद्रीय विद्यालयों की छवि के लिए एक अच्छा संदेश नहीं था।

केंद्रीय विद्यालयों में की विकास निधि में अनियमितताओं को लेकर लगातार आ रही शिकायतों और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ में अभद्र व्यवहार की शिकायतों को लेकर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।

अब आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा के सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा के अंदर एक प्रश्न उठाया।

इस प्रश्न में नीरज शेखर ने कहा कि लगातार केंद्रीय विद्यालयों में विकास निधि को लेकर अनियमितताएं पाई जा रही है ।

इतना ही नहीं केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से लगातार अभद्र व्यवहार और शिकायत करने पर केंद्रीय विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के अभिभावकों से भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

जिसके चलते केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या न केवल कम हो रही है। बल्कि देश के अंदर केंद्रीय विद्यालयों की छवि भी धूमिल हो रही है ।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा के सदस्य नीरज शेखर के इस प्रश्न को लेकर सभी लोग जहां हतप्रभ थे ।

तो वहीं राज्यसभा में हंगामा भी हुआ। उदाहरण के तौर पर आपको बताते चलें आगरा केंद्रीय विद्यालय मे पढ़ने वाले कक्षा छठवीं के छात्र पृथ्वीराज सिंह ने अपनी मां रोशी कुमारी से स्कूल के अंदर लगातार अभद्र व्यवहार की शिकायत की।

जिस को लेकर जब छात्र पृथ्वीराज सिंह की मां रोशी कुमारी ने आगरा केंद्रीय विद्यालय नंबर वन स्कूल प्रशासन से संपर्क किया तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

जिससे कुंठित होकर रोशी कुमारी ने अपने बेटे पृथ्वीराज को मिड सेशन से ही स्कूल से बाहर निकाल लिया।

पृथ्वीराज सिंह तो केवल एक नाम है। केंद्रीय विद्यालय में ऐसे ना जाने कितने छात्र उदाहरण के तौर पर हैं। जिनका स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार अभद्र व्यवहार की शिकायत आ रही है ।

और तो और सोमवार को राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा के सदस्य नीरज शेखर ने जब केंद्रीय विद्यालयों में विकास निधि की अनियमितताएं की शिकायतें और स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों अभिभावकों द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत पर प्रश्न लगाया तो उसमें आगरा का केंद्रीय विद्यालय नंबर वन भी शामिल था।

यानी अब स्थिति साफ है कि जो कहा जाता था कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा का स्तर अच्छा है । राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर द्वारा लगाए गए इस प्रश्न से केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा के स्तर घटने की बात प्रमाणित हो रही है ।

और माना जा रहा है कि राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा के सदस्य नीरज शेखर द्वारा लगाए गए इस प्रश्न पर जांच बिठाई जा सकती है और भविष्य में इस मामले में बड़ी कार्यवाही हो सकती है।

Related Articles

Leave a Comment