आगरा। थाना ताजगंज इलाके के गुतिला के पास उस समय हड़कंप मच गया जब निर्माणधीन इमारत में छिपे होने की लोगों को जानकारी हुई। कोरोना वायरस के कारण लोगों के लॉक डाउन के बीच लोगों के छुपे होने पर क्षेत्र में तेजी के साथ अफवाहें फैलने लगी, लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ में सभी के मजदूर होने की बात सामने आई। एसपी सिटी ने मीडिया से रूबरू होते हुए इन लोगों के कोरोना संक्रमित न होने की पुष्टि की।
आपको बताते चले कि लॉक डाउन को लेकर प्रशासन ने किसी के भी घर से निकलने और एक साथ जमा होने पर रोक लगा रखी है। इस पर गुतिला के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ लोगों के छिपे होने की खबर ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन पर पता चला कि सभी मजदूर है।
निर्माणाधीन मकान के चौकीदार ने बताया कि यह मकान जीआर हॉस्पिटल के पास स्थित मारुति सिटी कॉलोनी में रहने वाले एक डॉ मुनेश कुमार शर्मा का है। उन्ही ने मजदूरों को भिजवाया था और कहा था कि सभी को अंदर करके बाहर से ताला लगा देना और किसी को बताना मत। यह सब काम करेंगे। मैंने डॉक्टर साहब के कहने पर ही ऐसा किया।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में जो लोग मिले थे वो मजदूर थे कोई भी कोरोना संक्रमित नही था। मकान मालिक ने उन्हें रखवाया था। मकान मालिक के खिलाफ लॉक डाउन को तोड़ने व आवशयक कार्यवाही की जा रही है।