Home » भोपाल के विदिशा में बड़ा हादसा, 4 की मौत , 20 सुरक्षित, कुएं में गिरे कई लोग लापता

भोपाल के विदिशा में बड़ा हादसा, 4 की मौत , 20 सुरक्षित, कुएं में गिरे कई लोग लापता

by admin
Major accident in Bhopal's Vidisha, 4 killed, 20 safe, many people who fell in the well are missing

मध्यप्रदेश के भोपाल से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर विदिशा (Vidisha) जिले में बड़ा हादसा होने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह हादसा विदिशा के गंजबासौदा में गुरुवार शाम को घटित हुआ। दरअसल लाल पठार नाम के एक गांव में कुएं में बच्चे के गिरने के बाद बच्चे का बचाव करने के लिए पहुंची भीड़ के चलते कुआं धस गया और तकरीबन 30 से ज्यादा लोग कुएं में जा गिरे।

वहीं घटना की सूचना जब क्षेत्रीय प्रशासन को भी तो एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें उदास क्यों करने के लिए पहुंची। अब तक तकरीबन 20 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है लेकिन करीब 10 लोग लापता बताए गए। वहीं इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

जब इस हादसे की सूचना शासन तक पहुंची तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों के साथ रवाना हुए। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत और बचाव कार्य तेज गति से किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, गंजबासौदा के लाल पठार गांव में शाम के करीब 6:00 बजे 13 साल का लड़का एक कुएं में गिर गया था। इस कुएं की गहराई 30 फीट बताई गई। जानकार लोगों का कहना है कि 10 से 15 फीट तक पानी है। जब बच्चे के गिरने की जानकारी लोगों को मिली तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। बता दें कुआं सीमेंटेड स्लैब से ढका हुआ था लेकिन लोगों की भीड़ के वजन के चलते अचानक स्लैब टूट गया और 30 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए। जब क्षेत्रीय प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई तो जेसीबी और अन्य मशीनों की सहायता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

वहीं रात के तकरीबन 11 बजे राहत कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी जमीन में धंस गया। उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपनी गोद ले ली हुई बेटियों की शादी के मौके पर मौजूद थे लेकिन इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने विवाह स्थल को कंट्रोल रूम बना दिया। वहीं से पूरे मामले की निगरानी करते हुए उन्होंने आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत तमाम अधिकारियों को वहां से भेज दिया।सीएम शिवराज चौहान ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ”विदिशा जिले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएं में गिरने की सूचना मिली है।घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं।मेरे निर्देश पर जिला कलेक्टर व एसपी भी पहुंच रहे हैं।प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है।मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायजा ले रहा हूं और लाइव कॉन्टैक्ट में हूं।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा।

Related Articles