Home » केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

by admin
A huge fire broke out in the warehouse of the chemical factory, there was a stir in the area

आगरा। आज बुधवार तड़के सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर से दिखाई दे रही थी तो वहीं चारों तरफ काला धुआं छा गया। पास में भी जूता फैक्ट्री होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी जिसके बाद दमकल को सूचना दी गयी।

आगरा के वाटर वर्क्स पर लाल मस्जिद निवासी दिनेश कुमार की केमिकल फैक्ट्री और गोदाम है। बुधवार सुबह 4 बजे गोदाम से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी। फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से यह आग तेजी से फैली जिसमें जलकर पूरी फैक्ट्री स्वाहा हो गई। पास में जूता फैक्ट्री और आसपास आवास बिल्डिंग होने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

A huge fire broke out in the warehouse of the chemical factory, there was a stir in the area

लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया गया। हालांकि तब तक पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो चुका है। वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related Articles