आगरा। आसान क़िस्त योजना के तहत शमसाबाद के विद्युत सब स्टेशन पर एक महाकैंप का आयोजन किया गया। कैंप में घरेलू उपभोक्ताओं को बिल में ब्याज पर 100% छूट दी गई। बिजली घर पर लगे कैंप में उपभोक्ताओं की खासी भीड़ रही।
ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में आसानी को लेकर आसान किस्त योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता 24 माह में अपने बिल को किस्तों के माध्यम से जमा करा सकते हैं तो वहीं शहरी क्षेत्रों में 12 महीने में बिल को जमा कराने का प्रावधान है। जिसे लेकर शमसाबाद विद्युत सब स्टेशन पर एक महा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोगों ने आसान किस्त योजना का लाभ उठाते हुए किस्त के माध्यम से बिल भुगतान करने का लाभ उठाया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी शमसाबाद मोहित शर्मा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से गरीब तबके के उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा कैंप में उपभोक्ताओं के बिल में आ रही त्रुटियों को भी ठीक किया गया। कैंप के दौरान घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं के बिल के ब्याज दरों में 100% की छूट दी गई।
विद्युत अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं से आसान किस्तों योजना का लाभ उठाकर आसान किस्तों में अपने बिल का भुगतान करने की अपील की है।