Home » बिहार में टूटा महागठबंधन! लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

बिहार में टूटा महागठबंधन! लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

by admin
Mahagathbandhan broken in Bihar! Congress will contest all 40 seats in Lok Sabha elections

बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट गया है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। राज्य में 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर शुरू हुई तकरार दोनों पार्टियों को बीच गठबंधन टूटने की वजह बनी है।

कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने महागठबंधन की सहयोगी RJD को दो टूक कह दिया है कि महागठबंधन को लालू की पार्टी ने तोड़ा। भक्त चरण दास ने साफ कह दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में RJD के साथ कोई सीट शेयरिंग नहीं होगी और कांग्रेस सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। एक तरह से बिहार कांग्रेस प्रभारी ने अभी से ही राज्य में एकला चलो का ऐलान कर दिया है।भक्त चरण दास ने कहा, ”आरजेडी ने गठबंधन तोड़ दिया तो अभी 2 सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अपनी ताकत पर खड़ी होगी और हम 40 लोकसभा सीटों पर भी जमकर लड़ेंगे।”

गौरतलब है कि कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तल्खी बढ़ गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बिना उसकी सहमति के आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतार दिए।

इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। अब महागठबंधन की दोनों सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवार एक-दूसरे के आमने-सामने है। हाल ही में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी की बीजेपी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था। बाद में आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा था कि भक्त चरणदास को बिहार की समझ नहीं है।

Related Articles