Home » सिंचाई विभाग की जमीन क़ब्जाने वालों पर गरज़ा महाबली, कब्जेदारों में मचा हड़कंप

सिंचाई विभाग की जमीन क़ब्जाने वालों पर गरज़ा महाबली, कब्जेदारों में मचा हड़कंप

by admin
Mahabali thundered on those who occupied the land of Irrigation Department, there was a stir among the occupants

Agra. ताजनगरी के सिकंदरा क्षेत्र में ककरैठा पर सिंचाई विभाग की जमीन को विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से खाली करा लिया। विभागीय अधिकारी जेसीबी के साथ आज सुबह मौके पर पहुंचे और यहां लोगों द्वारा घेरी गई जमीन को खाली कराना शुरू कर दिया। महाबली ने अवैध अतिक्रमण को ढहाना शुरू कर दिया।

राजकीय भूमि पर अतिक्रमण अभियान के तहत भूमि पर अवैध रूप से काबिज हुए कब्जेदारों के खिलाफ सिंचाई विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार सुबह अधिशासी अभियंता लोअर खंड आगरा नहर आगरा शरद सौरभ गिरी के नेतृत्व में सहायक अभियंता विपिन कुमार राजस्व टीम और पुलिस अमले के साथ सिकंदरा क्षेत्र के ककरैठा की मौजा सराय बेगा पर पहुंचे। विभागीय अमले जेसीबी के साथ देख क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विभागीय कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन लोगों का विरोध पुलिस और महाबली के आगे चल न सका।

गाटा संख्या 503 की 641.50 वर्ग मीटर भूमि जिसकी कीमत 2करोड़ 10 लाख को अतिक्रमणकारी प्रताप सिंह सुंदर सिंह रमाशंकर लाछो आदि से कब्जा मुक्त कराया। बताया गया है कि इन सभी कब्जेदारों को पूर्व में नोटिस जारी किए थे। इसके बावजूद इनके द्वारा जमीन को खाली नहीं किया था।

Related Articles