Home » 18 जनवरी से आगरा में चलेगा महा रोड सेफ्टी अभियान, यातायात के प्रति किया जाएगा जागरूक

18 जनवरी से आगरा में चलेगा महा रोड सेफ्टी अभियान, यातायात के प्रति किया जाएगा जागरूक

by admin
Maha road safety campaign will run in Agra from January 18, traffic will be made aware

Agra. एक छोटी सी गलती व असावधानी आप की मौत का कारण बन सकती है। इसीलिए हमेशा सड़क पर चलने के दौरान यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता, इसीलिए आम जनमानस को यातायात के सभी नियमों व रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करने के लिए आरटीओ विभाग की ओर से रोड सेफ्टी अभियान शुरू होने जा रहा है। यह अभियान 18 जनवरी से शुरू होगा और 17 फरवरी तक चलेगा जिसकी जानकारी आरटीओ पीके सिंह ने दी।

आरटीओ पीके सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष कि सरकार की ओर से रोड सेफ्टी का महा आयोजन किया जाता है। आगरा शहर में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक इस महा को मनाया जाएगा। रोड सेफ्टी महा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के यातायात के नियमों व रोड सेफ्टी से जुड़े हुए आयोजन किए जाएंगे जिनसे आम जनमानस यातायात के नियमों से रूबरू हो सकें और सड़क पर चलने के दौरान सेफ्टी रख सके।

आरटीओ पीके सिंह का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस अभियान को चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम भी हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो आज भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे लोगों के कारण अन्य लोगों की जान पर भी बनाती है

आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ रोड सेफ्टी महा का शुभारंभ किया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने और इसकी उपयोगिता बताने के साथ जेब्रा लाइन और ट्रैफिक लाइट की जानकारी दी जाएगी कि किस समय हमें रुकना है और किस समय हमें चलना है।

रोड सेफ्टी माह के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे जिनके माध्यम से आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक बनाया जाएगा जिसमें रोडवेज, यातायात पुलिस, पुलिस, पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

आरटीओ विभाग का कहना है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है और यह तभी हो सकता है जब वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें जिससे वो सुरक्षित रहें।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles