Home » तीन दिन के बाद बैंक खुलने पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, लगी लंबी-लंबी कतार

तीन दिन के बाद बैंक खुलने पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, लगी लंबी-लंबी कतार

by admin

आगरा। तीन दिन बाद खुली बैंको का नजारा बदला हुआ था। भारी संख्या में बैंक ग्राहक आपने धन को जमा करने व निकलने के लिए पहुँचे थे। बैंकों में सुबह 10 बजे से ही ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ बैंक के काउंटरों पर देखने को मिली। लंबी लंबी कतारें देखकर बैंक कर्मचारियों के होश उड़े हुए थे तो मोर्चा संभालते हुए अपने कामों को भी निपटा रहे थे। हड़ताल का असर एटीएम पर भी पड़ा था तो बैंक की कई वैन एटीएम में पैसा लोड करने में लगी रही।

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारी 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर चले गए थे। 2 फरवरी को रविवार होने के कारण लगातार तीन दिन बैंक नहीं खुले, इससे करोड़ों रुपए का लेन-देन तो प्रभावित हुआ। वहीं क्लीयरेंस हाउस न लगने के कारण करोड़ों रुपए की चेक भी अधर में अटके रहे।

3 दिन बाद सोमवार को सुबह जब बैंक खुले तो कैश निकासी व जमा करने के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भी बैंकों में उमड़ पड़ी। बैंकों में ग्राहकों की भीड़ देखकर कर्मचारी भी परेशान नजर आए। बैंकों में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें शाम के 4 बजे तक देखने को मिली।

लोगों का कहना था कि 3 दिन बाद बैंक खुले हैं, ऐसे में उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनके काम हो रहे हैं। वहीं कई बैंकों से बहुत से लोगों को बैंक से मायूस होकर ही लौटना पड़ा।

Related Articles