Home » खनन रोकने पहुंची टीम पर माफियाओं ने की फायरिंग, एक खनन माफिया हुआ गिरफ़्तार

खनन रोकने पहुंची टीम पर माफियाओं ने की फायरिंग, एक खनन माफिया हुआ गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। चंबल नदी के किनारे व उससे सटे बीहड़ में खनन माफिया जमकर खनन कर रहे हैं। खनन माफिया अपने ट्रैक्टरों द्वारा बालू से दिन हो या फिर रात अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हैं। अवैध खनन को लेकर माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो वन विभाग और प्रशासनिक लोगों पर जान लेवा हमला करने से भी नहीं चूक रहे है।

मामला गुरुवार देर रात का है। मुखबिर के माध्यम से वन अधिकारियों को मनसुख पुरा थाना क्षेत्र के गांव बरेण्डा चंबल के बीहड़ में ट्रैक्टरों द्वारा खनन होने की सूचना मिली। जिस पर रेंजर अमित सिंह सिसोदिया चंबल सेंचुरी बाह अपने अन्य वन दरोगा और कांस्टेबलों के साथ खनन वाली स्थान पर पहुंच गए जहां उन्हें खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से खनन होता मिला।

वन अधिकारियों ने खनन माफियाओं के बालू से भरे ट्रैक्टरों को करने का प्रयास किया लेकिन खनन माफियाओं ने ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिए वन कर्मियों पर अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग होने पर वन अधिकारी इधर उधर भागने लगे। कई गोलियां रेंजर अमित सिसोदिया की बोलेरो गाड़ी में लगी। सभी आधा दर्जन से अधिक मौजूद वन कर्मियों ने खनन माफियाओं के बीच अपने आप को घिरता देख बीहड़ में कूदकर अपनी जान बचाई जिसके बाद वन कर्मियों ने भी अपनी राजकीय राइफल से हवाई फायर किए लेकिन खनन माफिया अपने ट्रैक्टर छुड़ा कर भाग गये। वन कर्मियों ने घेराबंदी कर एक खनन माफिया को दबोच लिया और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची मनसुखपुरा पुलिस ने घटना का जायजा लिया। वन कर्मियों ने पकड़े गए खनन माफिया को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

रेंजर बाह अमित सिसोदिया ने आरोपी खनन माफियाओं के खिलाफ जानलेवा हमला सहित खनन की धाराओं में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वन विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल किनारे रखें लाखों रुपए के स्टॉक को ट्रैक्टर द्वारा नष्ट कर दिया गया है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Comment