आगरा। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज यानी इस्लामिक धार्मिक आयोजन केंद्र में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आने के बाद आगरा शहर से तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों को खोज कर सिकंदरा हाइवे स्थित मधु रिसोर्ट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है लेकिन इस सेंटर में कोरनटाइन किये गए लोग क्वॉरेंटाइन नियम की धज्जियां उड़ाते हुए एक साथ होकर घूम रहे हैं जबकि क्वॉरेंटाइन में एक दूसरे को कम से कम तीन से चार फुट की दूरी होनी चाहिए।
क्वॉरेंटाइन किए गए सभी लोगों के एक साथ समूह में खड़े होने और घूमने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है। इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि मधु रिसॉर्ट में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से मिलने के लिए आम जनमानस आ रहे हैं और उन्हें खान पीने की वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। सभी लोग समूह में खड़े हुए है और घूम रहे है।
हैरानी वाली बात यह है कि सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है। शायद पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों से डर लग रहा है इसलिए तो पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। इस वीडियो में जिस तरह से क्वॉरेंटाइन किए गए लोग घूम रहे हैं उससे प्रशासन की भी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।