आगरा। शमशाबाद में माँ कैला देवी धाम के निर्माण के लिए अखंड ज्योति लेने गए श्री लोकेश आनंद जी महाराज का शमसाबाद प्रवेश के दौरान नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान कस्बे में एक पैदल यात्रा निकाली गई।
9 दिसंबर को राजस्थान स्थित कैला देवी धाम से शमशाबाद क्षेत्र में राजराजेश्वरी केला देवी के मंदिर की स्थापना के लिए अखंड ज्योति लेने गए श्री लोकेश आनंद जी महाराज का शुक्रवार को शमसाबाद में प्रवेश के दौरान भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व राज्य मंत्री शिव कुमार राठौर ने राजाखेड़ा रोड स्थित बाईपास पर पैदल यात्रा का स्वागत किया। तो वहीं भाजपा नेता अवनीश कांत गुप्ता ने शमसाबाद नगर में बाबा लोकेश आनंद का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान शमसाबाद कस्बे में एक पैदल यात्रा निकाली गई। जिसमे भक्तों का उत्साह देखने लायक था।
गौरतलब है कि शमसाबाद क्षेत्र स्थित जारोली टीला पर केला देवी धाम का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए बाबा लोकेश आनंद द्वारा 9 दिसंबर को केला देवी धाम के लिए प्रस्थान किया गया था। केला देवी धाम से अखंड ज्योति प्राप्त कर बाबा ने अपने भक्तों के साथ पैदल यात्रा कर करीब 8 दिन में शमसाबाद में प्रवेश किया। आगामी 26 दिसंबर को पूरी प्रतिष्ठा के साथ मां केला देवी की मूर्ति को जारोली टीला पर स्थापित किया जाएगा। उसके बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
फिलहाल बाबा की अखंड ज्योति लेकर नगर में प्रवेश करने पर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर कुंज बिहारी अग्रवाल, मुन्ना लाल शर्मा, सुभाष चंद जादौन, भगवान स्वरुप शर्मा, अमरीश दुबे, पवन अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पिंटू यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
श्यामवीर सिकरवार के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट।