Home » मातृ-पितृ सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, भावुक हुए दर्शक

मातृ-पितृ सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, भावुक हुए दर्शक

by admin

आगरा। शमसाबाद के सरस्वती शिशु मंदिर में माता-पिता के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता की आरती उतारी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

छात्र-छात्राओं में माता पिता के सम्मान के प्रति जागरूकता को लेकर शमसाबाद के शहीद सीताराम सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ-पितृ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता का सम्मान कर एवं तिलक लगाकर आरती उतारी। इस दौरान वहां मौजूद  लोग भावुक नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एसीएम तृतीय अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं में माता पिता के सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और इस तरीके के कार्यक्रम प्रत्येक कॉलेजों व स्कूलों में होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। स्कूल में हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेता अवनीश कांत गुप्ता, संदीप गुप्ता, कुंवर पाल सिंह, रामनाथ गुप्ता, महावीर गुप्ता मौजूद थे।

श्यामवीर सिकरवार के साथ मनीष शर्मा की रिपोर्ट।

Related Articles

Leave a Comment