Home » रजत रथ पर विराजे भगवान महावीर, धूमधाम से निकली रथयात्रा

रजत रथ पर विराजे भगवान महावीर, धूमधाम से निकली रथयात्रा

by pawan sharma
  • जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से हुआ 1008 श्री तीर्थकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव का शुभारम्भ
  • रजत, अश्व, गज और ताम्र रथ सहित चार रथों पर विराजे महावीर भगवान, बैडबाजों संग आकर्षक बग्गियों व अश्वों संग निकली रथयात्रा

आगरा। श्रृद्धा और भक्ति भाव से भरा हृदय और मुख पर महावीर भगवान के जयकारे। भगवान के उद्घोष बैंड बाजों संग भजनों पर झूमते गाते श्रद्धालू। हर तरफ भक्ति की लहर थी। कुछ ऐसा ही नजारा था जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में। जहां आज 1008 श्री तीर्थकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव का शुभारम्भ उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ, परम पूज्य मुनि श्री शिवानंद जी महाराज, मुनि श्री प्रश्मानंद जी महाराज के आशीर्वाद से नवीन जैन सांसद (राज्यसभा, भारत सरकार) एवं उद्योगपति प्रदीप जैन (पीएनसी ग्रुप) ने शुभ लग्न में झंडी दिखाकर किया।

जयपुर हाउस स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से हजारों की संख्या में श्रावकगणों ने भगवान के जयकारों के साथ रथ यात्रा में भाग लिया। रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान महावीर स्वामी के पालने की झांकी थी। रथ यात्रा में 5 बग्घियां, 6 घोड़े, 25 झांकियां 14 बैंड, 24 तीर्थंकरों के चिन्ह सहित नाम पट्टिकाएं सम्मिलित थीं। रथ यात्रा में अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, मंत्री दीपक जैन, अर्थ मंत्री अजय जैन, मुख्य संयोजक सुबोध जैन पाटनी, नीरज जैन उप संयोजक, मनोज जैन उपसंयोजक साथ चल रहे थे। प्रथम चांदी के रथ में खवासी एवं महासारथी मनोज कुमार, ऋषभ कुमार जैन परिवार, सारथी श्रीमान मंजीत, मुकेश, राहुल, दीपक जैन परिवार, दूसरे सारथी विनय कुमार, विकास, वैभव जैन परिवार व कुबेर बनने का सौभाग्य विमल कुमार आदित्य अरिहंत जैन को प्राप्त हुआ। अश्व रथ में सारथी श्रीमान रविंद्र कुमार, नमन जैन खवासी नमित जैन, रोहित जैन एवं कुबेर श्रेयांश जैन, सुपार्श्व जैन बने। गजरथ में सारथी सुरेश चंद अभिषेक, दीपक जैन, खवासी विनोद कुमार, मयंक, अंकित रॉवका एवं कुबेर बनने का सौभाग्य राज कुमार, निर्मल, अरविंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ। कोसमा से आए रथ में सारथी रविंद्र कुमार विकास जैन खवासी सुरेश पांड्या एवं कुबेर कुशाल जैन बने।

रथयात्रा से पूर्व आगरा जैन समाज के श्रेष्ठीगण प्रदीप जैन (पीएनसी), जगदीश जैन, राकेश जैन, सतीश जैन, हीरालाल बैनाड़ा, निर्मल जैन मोठ्या, राजेश सेठी, मनोज बाकलीवाल, भोलानाथ, विमल जैन, अखिल बारोलिया, जितेंद्र जैन आदि का सम्मान किया गया। मंदिर समिति के सदस्य प्रमोद रावका, अजीत रावका, नानक चंद, निर्मल जैन, महावीर जैन, अजय बैनाड़ा, राहुल जैन, राजीव प्रकाश जैन, नीरज जैन, पंकज जैन (लेखा परीक्षक), मनोज जैन एवं विवेक जैन ने सभी को साफा पहनकर एवं एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया.

आकर्षक झांकियों ने लुभाया
झांकियों में आचार्य समंतभद्र स्वामी, जियो और जीने दो, भगवान का पालना, जल है तो कल है (पर्यावरण), राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें, पांडुक शिला पर भगवान का अभिषेक, चंद्रयान, णमोकार महामंत्र, संसार दर्शन, भगवान नेमिनाथ की बारात, मदमस्त हाथी को रोकते हुए भगवान, जन्म कल्याणक का ऐरावत हाथी, कुंडलपुर में बधाई आदि प्रमुख रहीं। रथ यात्रा का संचालन श्री शांतिनाथ युवा मंडल के सदस्यों अरविंद जैन, रवीश जैन, तपेश जैन, अरविंद जैन, रवीश जैन, तपेश जैन, महावीर जैन, भूषण जैन, मनोज जैन (जलेसर), मंजीत जैन, मोहित जैन रावका, नरेंद्र जैन, राजीव जैन, रवींद्र जैन (सोनू), मनोज जैन (रॉबी), नितेश जैन, पलाश जैन, राहुल जैन, तरूण जैन रावका, अभिषेक जैन, अभिषेक जैन (जलेसर वाले), आदित्य जैन, अखिल जैन, अमित जैन, अंकित जैन, अंकुर जैन (जलेसर), अनूप जैन, दीपक जैन आदि ने कुशलता पूर्वक किया। स्वस्तिक महिला मंडल की याची जैन, शची, सरिता, स्वेता, रश्मि, सीमा, कविता, महक, रुचि, अनु, राखी, निकिता, निधि, ममता, नीना, आशा, सरिता आदि मौजूद रहीं।

ये रहा रथयात्रा का मार्ग
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से प्रारंभ होकर जयपुर हाउस कॉलोनी होते हुए अहिंसा पार्क, एडीए कार्यालय के सामने से जैन स्मृति भवन से लोहामंडी चैराहा बलदेवगंज होते हुए लोहामंडी बाजार से लोहा मंडी रेलवे फाटक से बाएं मुड़कर किदवई पार्क से होती हुई सेंट जॉन्स चैराहा, राजा मंडी चैराहा से लेडी लॉयल, नूरी दरवाजा, पेठा मार्केट से हॉस्पिटल रोड, सिंधी बाजार, फुव्वारा, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, जोहरी बाजार, दरेसी संख्या 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी धूलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मंडी सईद खां होते हुए आयोजन स्थल एमडी जैन इंटर कॉलेज प्रांगण हरी पर्वत पहुंची।

Related Articles

Leave a Comment