329
आगरा। कमला नगर पानी की टंकी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बैंडबाजों और धूमधाम के साथ भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया व हर्ष उल्लास के साथ डांडिया खेलते नजर आए।
मंदिर की महन्त प्रिया भगतनि ने बताया कि विगत 30 वर्षों से वह इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। जिसमे क्षेत्र के सभी लोग श्रद्धाभाव के साथ भाग लेते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम मखीजा, सौरभ सिंह, आकांशा गुप्ता, गोपाल दास केशवानी व निक्की ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया।