Home ताज़ा ख़बर प्राचीन दाऊजी मंदिर पर धूमधाम के साथ मनाई जाएगी प्रभु हनुमान की जयंती

प्राचीन दाऊजी मंदिर पर धूमधाम के साथ मनाई जाएगी प्रभु हनुमान की जयंती

by admin

Agra. श्री दाऊजी महाराज श्री खाटू श्याम महाराज मन्दिर, कटरा जोगीदास ताजगंज आगरा में 6 अप्रैल को प्रभु हनुमान का जन्म उत्सव बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान आयोजकों द्वारा दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

आयोजकों ने बताया कि 6 अप्रैल को सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो जाएगा। कटरा जोगीदास में स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसकी अलग ही महत्ता भी है। इसलिए हर वर्ष यहां पर हर्षोल्लास के साथ प्रभु हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से सुन्दर काण्ड,फूल बंगला एवं रात्रि 7 बजे आरती के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन होगा।

श्री दाऊजी महाराज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मंदिर ताजमहल से भी पहले का बना हुआ है। यहां पर लोगों ने आपसी समन्वय स्थापित करके और एक दूसरे की आर्थिक मदद करके दाऊजी महाराज का मंदिर बनवाया था। उसके बाद से लगातार इस मंदिर पर पूजा अर्चना होती चली आ रही है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: