Home » सीसीटीवी में लूट, पुलिस के हाथ खाली,व्यापारियों में आक्रोश,

सीसीटीवी में लूट, पुलिस के हाथ खाली,व्यापारियों में आक्रोश,

by pawan sharma

थाना छत्ता के मोतीगंज इलाके में दुकान बंद करके घर जा रहे व्यापारी को दुकान के बहार अज्ञात युवक ने पत्थर मारकर व्यापारी को घायल कर थैला लूट लिया। थैले में करीब पाँच लाख रुपये की रकम बताई जा रही है बारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सोमवार देर शाम मोतीगंज इलाके में व्यापारी दीपक कुमार गुप्ता अपनी दुकान बंद करके दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा के पास पहुंचे थे, पहले से घात लगाए बैठे युवक ने दीपक कुमार गुप्ता को पीछे से पत्थर मारकर घायल कर दिया और एक्टिवा पर रखा बैग लूट कर मौके से फरार हो गया। घायल व्यापारी दीपक कुमार गुप्ता ने युवक का पीछा किया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है बैग में करीब पांच लाख रखे हुए थे। दीपक कुमार गुप्ता ने इस पूरी घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। वही यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।।

मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।।

Related Articles

Leave a Comment