Home » श्रीमद्भागवत सुनने पहुंचे बच्चों की शर्बत पीने से बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती

श्रीमद्भागवत सुनने पहुंचे बच्चों की शर्बत पीने से बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती

by pawan sharma

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव किशनपुर खेड़ा गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान उस समय हड़कम्प मच गया जब मीठा शरबत पीने से बच्चों सहित उनके अभिभावकों की भी तबियत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते सभी लोगों को उल्टियां होने लगी। यह देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए। क्षेत्रीय लोग बीमार लोगों को जिला अस्पताल ले गए जहाँ सभी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। एक साथ बीमार बच्चों को देखकर चिकित्सको के होश उड़ गए और सभी का उपचार शुरु कर दिया गया।

बीमार लोगों ने बताया कि गांव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसे सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुँचे थे। भीषण गर्मी के कारण आयोजकों ने कथा सुनने वाले सभी श्रोताओं को मीठा शरबत पीने के लिए दिया था लेकिन इस शरबत को पीने के साथ ही सभी को उल्टियां होना शुरु हो गई और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी चल रही है और ऐसे मौसम में शरबत जैसे पेय पदार्थ में केमिकल मिला हुआ आ रहा है जिसके कारण लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। मीठा शरबत पीने से इन सभी को फूड प्वाइजनिंग हो गयी है। सभी बीमार बच्चों और उनके अभिभावकों का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment