Home » देखिये आगरा के एसएसपी के निरीक्षण का ये ख़ास अंदाज़

देखिये आगरा के एसएसपी के निरीक्षण का ये ख़ास अंदाज़

by pawan sharma

आगरा। आगरा एसएसपी इनदिनों शहर की कानून व्यवस्था और थाने की कार्यवाई को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कभी बुलेट पर तो कभी कभी साईकल पर अलग ही अंदाज़ में जब निरीक्षण पर एसएसपी के निकलने की सूचना मिलती है तो पूरे पुलिस महकमे में खलबली सी मच जाती है। गुरुवार को भी एक बार फिर एसएसपी अमित पाठक साईकल पर ख़ास अंदाज़ में निकले। सिर पर हेलमेट और कान में इयरफोन लगाकर शहर में साईकल से घूमते हुए दिखाई दिए। उनके पीछे बाइक पर पीआरओ भी साथ रहे।

अपने आवास से साईकल पर निकले एसएसपी अमित पाठक 20 किलोमीटर दूर देहात के थाना मलपुरा पहुंचे और थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग में हड़कंप मचा रहा। एसएसपी ने बैठकर सभी रजिस्टर चेक किये और लिखित शिकायत और उनके निस्तारण व जाँच की कार्यवाई का भी निरीक्षण किया। थोड़ी देर रुकने के बाद फिर एसएसपी यहां से निकल गए।

आंखों में चश्मा, कान में इयरफोन लगाए जहां एसएसपी अमित पाठक हल्की सी मुस्कराहट के साथ निरीक्षण के लिए घूमने निकल गए तो वहीं दूसरी ओर उनके लगातार निरीक्षण पर पुलिस महकमे के अधिकारी इसी हलकान में रहे कि कब और कहाँ एसएसपी की साईकल मुड़ जाए और निरीक्षण में उन्हें कोई शिकायत न मिले।

Related Articles

Leave a Comment