आगरा में कोविड – 19 की महामारी के दौरान ईलाज़ के लिए रक्त की उपलब्धता में हो रही कमी को देखते हुए लॉजिकल इंडिया बिजनेस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 46 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर के दौरान शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर का वितरण किया गया और शारीरिक दूरी का पालन किया गया। सभी रक्तदातों का रक्तदान से पहले शरीर का तापमान चेक किया गया।
शिविर में भाग लेने आए सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए लॉजिकल इंडिया के निदेशक अभिनीत प्रताप सिंह और समर्थ गुप्ता ने कहा कि ‘कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जब ऐसे समय लोग कम निकल रहे हैं तब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर इतनी संख्या में रक्तदाताओं का यहां उपस्थित होना हमारे लिए गर्व की बात है और ऐसे रक्तवीर समाज के लिए उदहारण पेश करते हैं।
शिविर का संचालन अनुज गोयल द्वारा किया गया, साथ ही दुष्यंत कुमार सिंह और अनीता सिंह का पूरा सहयोग रहा। इस दौरान रोहित आर्य, अपूर्व जैन, कुनाल अग्रवाल, समृद्धि बंसल, टोशिता बहुगुणा, अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सृष्टि गुप्ता आदि मौजूद रहे।