शराब के ठेके में पीछे की दीवार में सेंध लगाकर लाखों की शराब चोरी हो गयी। इस घटना में जहां दुकान के सेल्स मैनेजर ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ थाने में मुक़दमा दर्ज़ कराया तो वहीं घटनास्थल का मौका मुआयना न करने आगरा एसएसपी ने थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा जयपुर हाईवे पर पुलिस चौकी चौमा शाहपुर के पास पाली व मंडी मिर्जा खां जाने वाली सड़क पर गांव गिलोय के पास अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। इस दुकान में पीछे की दीवार में अज्ञात लोगों ने सेंध लगा दी और दुकान में रखे 30 हज़ार कैश एवं 2 लाख 70 हजार रुपये की कीमत के 35 कार्टून शराब के चोरी कर लिए।
घटना की जानकारी होने पर दुकान के सेल्स मैनेजर संजू बघेल की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन इसके बावजूद फतेहपुर सीकरी इंस्पेक्टर जयराम शुक्ल और चौकी इंचार्ज चौमा शाहपुर अनुज घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए नहीं गए। इस पर शिकायतकर्ता ने आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से संपर्क साधा और इस पूरे मामले से अवगत कराया।
आगरा एसएसपी ने जब इसकी जांच की तो उन्होंने देखा कि घटनास्थल चौमा चौकी के पास ही है। तहरीर देने के बावजूद न चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और न ही इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए गए। एसएसपी ने इसे लापरवाही मानते हुए दोनों के ख़िलाफ़ कार्यवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।