आगरा। हाईटेंशन लाइन को सही कर रहा एक विद्युत कर्मी करंट आने से चपेट में आ गया।
हाईटेंशन लाइन में करंट की चपेट में आया विद्युत कर्मी काफी देर तक विद्युत पोल पर ही झूलता रहा । घटनाक्रम एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड की है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड पर एक विद्युत कर्मी हाई टेंशन पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को ठीक कहा था।
तभी अचानक हाई टेंशन लाइन में करंट आ गया। करंट आने से विद्युत कर्मी हाई टेंशन पोल पर ही झूलता रहा।
आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। करंट बंद कर विद्युत पोल पर झूलते विद्युत कर्मी को नीचे उतारा गया।
गंभीर अवस्था में इस विद्युत कर्मी को भर्ती कराया गया है । जहां इसका उपचार चल रहा है।
वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि हाईटेंशन लाइन को ठीक करने के दौरान क्या शट डाउन किया गया था या नहीं।