Agra. रोडवेज बसों में बिना टिकट सवारियों को भरकर चालक, परिचालक मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे चालक परिचालकों पर रोडवेज विभाग अपना शिकंजा कस रहा है। इसलिए रोडवेज विभाग के संविदा परिचालक अब हाईटेक हो गए हैं और हाईटेक तरीके से ही फर्जीवाड़ा करने की शुरुआत की गई है। बिना टिकट सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा कर मोटी कमाई करने में जुटे ऐसे चालक परिचालकों के गिरोह ने सोशल साइट्स पर कई ग्रुप बना रखे हैं। इन्हीं ग्रुप के माध्यम से चेकिंग दल के लोकेशन साझा की जाती है।
जय हनुमान जी, राजा शनिदेव, पप्पू की चेली सहित दूसरे नामों से बना रखे है। इन ग्रुप के माध्यम से आपसी तालमेल बना लिया है। अगर किसी रूट पर कोई बस चालक विभाग के उड़नदस्ते की पकड़ में आ भी गया, तो पीछे आ रही बस को सचेत कर देता है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया ग्रुप बना रखे हैं, जिनके नाम भी अटपटे हैं। एक ग्रुप का नाम तो पप्पू की चेली रखा गया है।
आरएम मनोज पुंडीर ने यातायात अधीक्षक एवं सभी सहायक यातायात अधीक्षकों को पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इस गड़बड़ी के प्रति सतर्क करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। केंद्र प्रभारी के माध्यम से चेकिंग कराई गई, जिसमें मामला पकड़ में आया है। ईदगाह व मथुरा डिपो के संविदा परिचालक राजेश चाहर ने चेकिंग के दौरान टीम को अपने मोबाइल की जगह चालक का मोबाइल दे दिया। इस दौरान सवारियों को भी गंतव्य तक पहुंचने में देरी होने की बात कह भड़काया गया। सख्ती करने पर उसने अपना मोबाइल दिया, लेकिन संबंधित एप को डिलीट कर दिया। केंद्र प्रभारी ने मामले को पकड़ लिया। इसके बाद पता चला कि आधा दर्जन ग्रुप बने हुए हैं, जिनसे उड़नदस्ते की लोकेशन साझा की जाती है। जय हनुमान जी, राजा शनिदेव, पप्पू की चेली सहित दूसरे नामों से बने ग्रुपों में 900 से अधिक चालक, परिचालक जुड़े हुए हैं। ये सभी मिलकर राजस्व काे हानि पहुंचा रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरएम ने प्रवर्तन दल को काकस को तोड़ने के आदेश दिए हैं। साथ ही पकड़ में आने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है।
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि पहचान उजागर होने के डर से इन परिचालकों ने अपने ग्रुप के एडमिन के नाम टाइगर राज, जाट किंग व पौनिया रखे हुए हैं ताकि इनके सही नाम की जानकारी ना हो सके। 30 व 31 जनवरी को आगरा मथुरा, आगरा नोएडा एवं मथुरा जयपुर मार्ग पर केंद्र प्रभारी सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में चेकिंग कराई गई। ईदगाह मथुरा डिपो की बसें जिनका नंबर यूपी 77 एएन 2640 यूपी 85 एटी 0562 यूपी 85 एटी 3809 की चेकिंग की गई तो इस पूरे खेल का खुलासा हुआ।
6 ग्रुप से जुड़े हैं लगभग ढाई हजार परिचालक-
इस पूरे मामले की जांच में पता चला है कि सोशल साइट पर 6 ग्रुप चल रहे हैं। इनमें जय हनुमान से 971, देख कर चल प्यारे ग्रुप से 771, राजा शनिदेव से 664, नाम जानकर क्या करोगे ग्रुप से 49, एमटीआर ग्रुप से 6 और शेष पप्पू की चेली ग्रुप से जुड़े हुए है जिनकी कुल संख्या 2461 है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8