Home » फ़िल्म बंटी और बबली की तरह लोगों को लूटने का मामला आया सामने, पति-पत्नी गिरफ़्तार

फ़िल्म बंटी और बबली की तरह लोगों को लूटने का मामला आया सामने, पति-पत्नी गिरफ़्तार

by admin
Like the film Bunty Aur Babli, a case of robbing people came to the fore, husband and wife arrested

फिरोजाबाद में बंटी बबली फिल्म के किरदारों की तरह लोगों को लूटने का एक मामला सामने आया है। महिला प्यार के झूठे नाटक कर लोगों को फंसाती थी और फिर पति के साथ उसे लूटकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने युवक को लूटने वाली महिला और उसके पति को नारखी थाना से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी दंपती के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट का शिकार हुए युवक की बाइक भी बरामद की है।

मामला नारखी थाना क्षेत्र के गांव खेरिया कला का है। आरोपिता मंजू देवी पत्नी राजेश अपने फोन से नारखी थाना क्षेत्र के गांव रजावली निवासी सुनील चौहान को फोन करके प्यार का नाटक करती थी। सुनील द्वारा कई बार मना करने के बाद भी मंजू ने फोन करना बंद नहीं किया। सुनील से प्यार का नाटक कर मंजू ने सुनील को 16 नवंबर को उसायनी चौराहा के समीप बुला लिया। यहां कुछ देर रुकने के बाद मंजू सुनील चौहान की बाइक पर बैठकर ब्रह्मदेव पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव के समीप पहुंची। यहां मंजू का पति राजेश पुत्र अलवर निवासी खुशालपुर थाना बरहन आगरा मिल गया।

डरा-धमका कर बाइक और रुपये लूटे

मंजू और राजेश ने सुनील कुमार को डरा धमका कर उससे बाइक छीनने के साथ ही 7,600 रुपये लूट लिए और मौके से भाग गए। इसके बाद मंजू सुनील को फोन पर धमकाने लगी कि उसको चार लाख रुपये दे दें अन्यथा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देगी। मंजू द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के बाद 20 नवंबर को पीड़ित सुनील ने नारखी थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही मंजू और उसके पति राजेश के खिलाफ तहरीर दे दी।

मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर देर रात मंजू और उसके पति राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइक और 570 रुपये बरामद कर लिए। थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles