Home » देर शाम फिर बदला डिप्टी सीएम का कार्यक्रम, सुनील बंसल के साथ आगरा जिला प्रशासन की लेंगे बैठक

देर शाम फिर बदला डिप्टी सीएम का कार्यक्रम, सुनील बंसल के साथ आगरा जिला प्रशासन की लेंगे बैठक

by admin

आगरा। कल बुधवार को आगरा आ रहे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कार्यक्रम आज दो बार संशोधित किया गया है। पहले कार्यक्रम के मुताबिक वे आगरा में ही जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेने वाले थे लेकिन फिर दोपहर में उस उनका कार्यक्रम संशोधित किया गया और आगरा के बजाय फिरोजाबाद में बैठक रखी गई। इसके बाद देर शाम फिर एक बार कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब डिप्टी सीएम का आगरा प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक लेना तय हो गया है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कल बुधवार यानी 21 अक्टूबर को आगरा आ रहे हैं। वे सर्किट हाउस में आगरा जिला व पुलिस प्रशासन, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक लगभग तीन-चार घंटे चलेगी।

तय कार्यक्रम के मुताबिक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लगभग 9:15 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे और उसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर सुबह 9:40 बजे से बैठक लेंगे। पहले जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें डिप्टी सीएम जिले में वर्तमान सुरक्षा व कोविड के हालातों पर चर्चा करेंगे। उसके बाद माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी और अंत में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

बुधवार को डिप्टी सीएम आगरा में लगभग 6 घंटे रुकेंगे और उसके बाद शाम 4:00 बजे आगरा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles