- राष्ट्र सेविका समिति द्वारा लगने जा रहे नवसंवत्सर मेला में लघु उद्योग भारती कर रही सहयोग
- कोठी मीना बाजार में लगने जा रहा है तीन दिवसीय मेला, 7 को लघु उद्योग भारती के होंगे चार कार्यक्रम
- स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मिलेगा लाभ, उद्यमी महिला का स्वरोजगार विषय पर होगी कार्यशाला
- सायंकाल सम्मान समारोह संग होंगे लोकमंचीय कार्यक्रम भी, 12 महिलाओं का होगा सम्मान
आगरा। सनातन धर्म के नववर्ष का स्वागत और अभिनंदन शक्ति वंदन के साथ करते हुए लघु उद्योग भारती 7 अप्रैल को नवसंवत्सर मेला में नारी को सलाम, नारी का सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक मनीष अग्रवाल (प्रबंधक रावी इवेंट) ने बताया कि हिंदू नववर्ष से वित्तीय वर्ष भी आरंभ होता है इसलिए हर उद्यमी के लिए ये पर्व विशेष है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति द्वारा कोठी मीना बाजार में तीन दिवसीय नवसंवत्सर मेला का आयोजन किया गया है। आयोजन में लघु उद्योग भारती द्वारा 7 अप्रैल 2024, दिन रविवार को चार कार्यक्रम होंगे। जिनका शुभारंभ सायं चार बजे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से होगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से लगने जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शहर के एक दर्जन से अधिक चिकित्सक निःशुल्क परामर्श देंगे एवं आवश्यक जांचें भी की जाएंगी। शिविर का लाभ महिला, बच्चे एवं बुजुर्ग विशेष रूप से ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी संभव है जब नारी उद्यमशीलता को भी आगे बढ़ाया जाए। शक्ति वंदन भी तभी सार्थक होता है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए उद्यमी महिला का स्वरोजगार विषय पर कार्यशाला सायं 6 बजे से होगी। कार्यशाला रोजगार भारती के सहयोग से होगी, जिसमें विशेषज्ञ महिला उद्यमिता के क्षेत्र में नवीन संभावनाएं एवं चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ मार्गदर्शन भी देंगे। सायं 7ः30 बजे से नारी एक रूप अनेक थीम पर नारी के सलाम, नारी का सम्मान समारोह होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करने पर 12 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। सायं 8 बजे से एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या होगी। लोक मंचीय कार्यक्रम में देवी के नौ रूपों के साथ भगवान श्रीकृष्ण, श्रीराम और शिव के रूप सज्जा होगी।
लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं को स्थापित कर दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वालीं 12 महिलाओं का सम्मान उन्हीं के समान प्रेरणादायिक महिलाओं द्वारा करवाया जाएगा।
ये रहेंगे कार्यक्रम के संयोजक
स्वास्थ्य शिविर के संयोजक लघु उद्योग भारती के जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं आइएमए के सचिव डा. पंकज नगायच, महिला उद्यमिता कार्यशाला के संयोजक लघु उद्योग भारती के महासचिव राजीव बंसल एवं रोजगार भारती के विभाग संयोजक नितिन बहल और पल्लवी महाजन, महिला सम्मान समारोह के संयोजक साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्रुति सिन्हा एवं लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल और सांस्कृतिक संध्या के संयोजक लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल एवं एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष एकता जैन होंगी। कार्यक्रमों के संरक्षक लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्रज संभाग अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक मनीष अग्रवाल एवं विजय गुप्ता हैं।