Home » बांके बिहारी मंदिर से गायब हुए लड्डू गोपाल, ढूंढने वाले को मिलेगा 11 हजार का इनाम,

बांके बिहारी मंदिर से गायब हुए लड्डू गोपाल, ढूंढने वाले को मिलेगा 11 हजार का इनाम,

by admin
Laddu Gopal, who disappeared from Banke Bihari temple, will get 11 thousand reward for seeker,

Mathura. श्री बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में इस समय लड्डू गोपाल के खो जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सुनने में जरूर अटपटा लगता है कि बांके बिहारी वृंदावन से कैसे खो गए लेकिन बात 100 प्रतिशत सत्य है। दिल्ली का एक परिवार जो बांके बिहारी का परम भक्त है जो बांके बिहारी के दर्शन के लिए आया था और अपने साथ लड्डू गोपाल को लाया था लेकिन इस समय वो गायब है जिनकी तलाश में की तलाश में दिल्ली का परिवार पिछले एक सप्ताह से वृंदावन में ही डेरा डाले हुए है। लड्डू गोपाल की खोज के लिए संबंधित परिवार ने श्री बांकेबिहारी मंदिर के आसपास दीवारों पर पोस्टर लगवा दिए हैं जिन्हें ढूढने वालों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है।

दिल्ली के रमेश नगर निवासी एक परिवार होली से पूर्व वृंदावन आया हुआ था। श्रीबांकेबिहारी के दर्शन को नियमित वृंदावन आने वाला यह परिवार अपने साथ ही घर से लड्डू गोपाल को भी लाया था। रंगभरनी एकादशी के दिन भीड़ के दबाव में लड्डू गोपाल को श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रख दिया गया जहां से उन्हें कोई उठा ले गया। इससे परेशान दिल्ली का परिवार काफी समय तक अपने लड्डू गोपाल को खोजता रहा और न मिलने पर उसकी सूचना जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी।

काफी खोजबीन के बाद जानकारी न लगने पर संबंधित भक्त परिवार ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास पोस्टर लगा दिए हैं जिसमें लड्डू गोपाल को लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा दर्ज है। पीड़ित भक्त ने पोस्टरों पर लिखा है कि वो अपने साथ एक टोकरी लाये थे जिसमें चार लड्डू गोपाल और एक गणेश जी विराजमान थे। जो बांके बिहारी मंदिर से खो गए है। इन्हें ढूढ़ने वाले को 11 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा।

लड्डू गोपाल के खो जाने के पोस्टर इन दिनों श्री बांकेबिहारी मंदिर के आसपास चर्चाओं में है। दिल्ली का यह परिवार अपने लड्डू गोपाल की तलाश में अभी भी वृंदावन में भटक रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles