Home » “बेचारा पैर हिल हिल के बता रहा है वो कितने दर्द में है” संबित पात्रा ने शेयर किया वीडियो

“बेचारा पैर हिल हिल के बता रहा है वो कितने दर्द में है” संबित पात्रा ने शेयर किया वीडियो

by admin
"Poor Feet Hill Hill is telling how much he is in pain" Sambit Patra shared video

विधानसभा चुनावों (West Bengal Polling 2021) को लेकर सियासी दांव पेंच जारी हैं।चुनाव का शंखनाद होते ही नामांकन भरने नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी लेकिन इस चोट को लेकर कई दिनों तक पश्चिम बंगाल से लेकर नई दिल्ली तक घमासान राजनीतिक जंग जारी रही।ममता बनर्जी ने उस समय इस चोट को अपने ऊपर हमले से लगी चोट बताया था और इस हमले का इशारा सीधे भाजपा पर था। इसके बाद जब चुनाव आयोग ने मामले की जांच की तो यह महज़ दुर्घटना निकली। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ममता बनर्जी के वीडियो को शेयर कर उन पर हमला बोला है।

संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बेचारा पैर …हिल हिल के बता रहा है ..वो कितने दर्द में है।’ दरअसल इस वीडियो में चेयर पर ममता बनर्जी बैठी हुई है जो अपने चोटिल पैर को बार-बार हिला रहीं हैं जबकि अगर चोट गंभीर होती है तो पैर को इतनी बार मूव करना मुश्किल की बात है। इस वायरल वीडियो को नंदीग्राम का बताया जा रहा है जहां टीएमसी कार्यकर्ताओं सहित ममता बनर्जी बैठी हुई हैं और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही हैं।यह वीडियो चर्चा का विषय तो इसलिए बना हुआ है क्योंकि जिस पैर पर बैंडेज बना हुआ है ममता बनर्जी उसी पैर को जोर जोर से हिला रही हैं। पूर्व में जब ममता बनर्जी को चोट लगी थी तब 3 दिन के लिए सिर्फ प्लास्टर किया गया था उसके बाद बैंडेज कर दिया गया था। यहां तक कि इस चोट के सिलसिले में ममता बनर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती भी रहीं। वहां उनके पैर में प्‍लास्‍टर चढ़ाया गया और महज तीन दिन बाद ही प्‍लास्‍टर की जगह उनके पैर में बैंडेज नजर आने लगा।

इस घटना के बाद ममता बनर्जी वीलचेयर पर बैठकर ही पूरे राज्‍य में चुनाव प्रचार, रैलियां और रोड शो भी कर रही हैं। घटना के शुरुआती समय से ही बीजेपी और कांग्रेस ने इसे ममता का चुनावी स्टंट बताया था।दोनों पार्टियों के कद्दावर नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी सहानुभूति पाते हुए चुनाव में विजई होना चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी के बंगाल से प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने चोटिल ममता बनर्जी को नौटंकी करार दिया। साथ ही कहा कि इस बार ममता दीदी की नौटंकी जनता पर नहीं चलेगी। वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने 3 दिन में प्लास्टर कटने पर कई सवाल खड़े किए थे।

Related Articles