आगरा। आईपीएल के सट्टे में कर्जदार हो चुके युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली थी और परिजनों से अपहरण की एफआईआर दर्ज करा कर खुद अपने ही दोस्त से मोबाइल से पांच लाख की फिरौती मंगवा रहा था।
घटनाक्रम बरहन थाना क्षेत्र का है। बरहन थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को 26 वर्षीय रविकांत गायब हो गया था। 2 अगस्त को रविकांत के पिता ने बरहन थाना क्षेत्र में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अपहरण के इस मामले के खुलासे में लगी थी कि बरहन पुलिस को बीती रात एक सफलता हाथ लग गई। दरअसल पुलिस ने अपह्त रवि कांत को बरामद करने के साथ साथ डोरीलाल, दीपक और गौरव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रवि कांत का कोई अपहरण नहीं हुआ था जबकि रविकांत ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच कर दोस्तों से पांच लाख की फिरौती मंगवाई थी।
पुलिस पूछताछ में तो यह बात भी सामने आई है कि अपह्त रवि कांत पर आईपीएल के सट्टे में कर्ज़ हो गया था और आईपीएल के सट्टे के कर्ज को चुकाने और घरवालों से मोटी रकम वसूलने के लिए रविकांत ने अपने दोस्तों के साथ अपहरण की झूठी कहानी रची और फिर दोस्तों के साथ में फिरौती मंगवाई थी। इस पूरे मामले में रविकांत सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस ने इनके पास से फिरौती मांगने वाले फोन को बरामद कर लिया है जबकि एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। अपहरण की झूठी कहानी से पर्दा उठाने के बाद पुलिस ने इन लोगों पर प्रभावी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।