Home » जानिए, आगरा आये डॉ. भीमराव आंबेडकर के परपोते ने क्यों कहा – ‘अगर हमें किसी पार्टी को हराना है तो वह बीजेपी है’

जानिए, आगरा आये डॉ. भीमराव आंबेडकर के परपोते ने क्यों कहा – ‘अगर हमें किसी पार्टी को हराना है तो वह बीजेपी है’

by admin
Know why the great-grandson of Dr. Bhimrao Ambedkar, who came to Agra, said - 'If we have to defeat any party, it is BJP'

Agra. ‘उत्तर प्रदेश में होने जा रहा विधानसभा चुनाव पार्टियों के बीच नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच होने जा रहा है, एक विचारधारा संविधान की है तो दूसरी मनुस्मृति की जो पार्टी और जो कैंडिडेट भाजपा को हराने का काम करेगा।’ यह कहना था संविधान रचियता डा भीमराव आंबेडकर के परपोते राजरत्न आंबेडकर का।

गुरुवार सुबह राजरत्न आंबेडकर बिजली घर स्थित बौद्ध विहार पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने और भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की और बौद्ध विहार का भ्रमण भी किया। बौद्ध विहार में रखे बाबा साहब के पुराने फोटो को भी उन्होंने देखा। उन्होंने लोगों से समाज को शिक्षित बनाने और एकजुट करने का आह्वान किया। इस दौरान समाज के लोगों ने उनका स्वागत सत्कार किया।

राजरत्न आंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब केवल दलितों के मसीहा नहीं थे। उन्होंने सर्व समाज के लिए कार्य किए थे। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हमें किसी भी पार्टी से कोई बैर नहीं है। इस समय होने वाले चुनाव दो विचारधाराओं के हैं। हमें अगर किसी पार्टी को हराना है तो वह बीजेपी है। बुद्धजनों को एक होना होगा। इस दौरान वह बहुजन समाज पार्टी की मुखजफत करते नजर आये। वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा ‘युवा भटक गया है। कुछ हमारे ही समाज के नेता बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। मेरा उन युवाओं से समाज से कहना है कि वह किसी के बहकावे में ना आए आने वाले चुनाव में एक मजबूत सरकार बनाने का काम करें।’

इस दौरान चौधरी रामगोपाल ने उन्हें बताया कि आपके बाबा अंबेडकर आगरा सबसे पहले बुद्ध विहार चक्कीपाट आगरा ही पर आए थे और उनकी अस्थियां भी यहीं पर रखी हुई है। इस दौरान चौधरी रामगोपाल, करतार सिंह, दिनेश भरत, मुकेश वरुण, राकेश राज, मनोज केमकर, राजेश, नैरतन आदि मौजूद रहे।

Related Articles