Home » जाने, आगरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अपने बेटे को याद कर क्यों हुए भावुक

जाने, आगरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अपने बेटे को याद कर क्यों हुए भावुक

by admin
Know, why did Union Minister Kaushal Kishor get emotional after remembering his son who reached Agra

Agra. ताजनगरी में जैन समाज के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्र सरकार के मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) अपने दिवंगत बेटे की याद में भावुक हो गये। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर नशा मुक्ति अभियान के तहत नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं।

आगरा में जैन समाज के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने समाज के लोगों को यह संकल्प दिलाया कि वह अपने आसपास के लोगों को नशे से दूर रहने का आग्रह करेंगे। सैकड़ों लोगों ने नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर समाज में नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया।

लोगों को नशा मुक्ति को लेकर संकल्प कराने के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि ‘नशे के कारण मैने अपने 28 साल के बेटे को खोया है। जब बेटे की चिता जली तो वहीं पर यह संकल्प ले लिया था कि आज के बाद समाज से नशे की बुराई दूर करने के लिए वह खुद को समर्पित कर देंगे। तब से उनका नशे के खिलाफ अभियान पूरे देश में जारी है।’ इस दौरान अपने बेटे को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री अत्यंत भावुक हो गये। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने की गुजारिश की। उहोंने लोगों से अपील की कि वह नशा मुक्ति आंदोलन से जुड़कर अपने रिश्तेदारों के साथ साथ आसपास के लोगों को नशा मुक्ति आंदोलन में जोड़ें।

जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार पिछली बार से भी अधिक सीटें बीजेपी गठबंधन को मिलेंगी। सपा, बसपा, कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। केंद्र में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी की सरकार ने हर वर्ग के लिए बहुत कार्य किया है। जनहितकारी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। जनता ने मन बना लिया है कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 2022 में किसी दल से कोई मुकाबला नहीं है। पूरा चुनाव एक तरफा रहेगा और बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Related Articles