- फिल्म लापता लेडीज के आस्कर अवार्ड के लिए नामित होने पर जताया हर्ष
- स्पर्श की मां रागिनी श्रीवास्तव को किया सम्मानित, एमडी बोले स्पर्श है आगरा की शान
आगरा। किसी भी व्यक्ति का विकास उसकी माता के संस्कारों के कारण ही होता है। मां द्वारा की गयी परवरिश के कारण ही आज स्पर्श श्रीवास्तव ने सफलता का स्पर्श किया है। इसी विचार के साथ प्राइड अकेडमी ने स्पर्श की माता रागिनी श्रीवास्तव का सम्मान करते हुए स्पर्श श्रीवास्तव को अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया।
शनिवार को संजय प्लेस स्थित प्राइड अकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एमडी गाैरव त्रिवेदी ने कहा कि आज स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म लापता लेडीज विश्व के सबसे बड़े आस्कर अवार्ड में पहुंच चुकी है। स्पर्श के करियर को संवारने में उनकी माता रागिनी का विशेष योगदान रहा है क्योंकि संस्कारों की दृढ़ के बीज के कारण ही स्पर्श में मेहनत से अपनी प्रतिभा साबित करने का जज्बा बना है। उनकी यही सीख आज छात्रोें की माताओं को प्रेरित करेगी। स्पर्श आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है। उसकी मेहनत और सफलता के लिए प्राइड अकेडमी ने उसे अपना चेहरा बनाया है। सम्मान समारोह में महिला शांति सेना की अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर, सचिव कैप्टन शीला बहल, हेमलता त्रिवेदी आदि उपस्थित रहीं।