Home » जाने अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से क्यों कहा ‘जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं’

जाने अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से क्यों कहा ‘जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं’

by admin
Know why Akhilesh Yadav told his workers, 'Till counting is not done till then'

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक स्ट्रांग रूम के बाहर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे के बाद अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि वह सभी स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी जरूर करें। ट्विटर के माध्यम से जानकारी शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि जब तक स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम मशीनों की मतगणना नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतनी है और स्ट्रांग रूम की पूरी निगरानी रखनी है।

बताते चलें कि लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में सोमवार को कुछ अधिकारी वाहन से अंदर की तरफ जा रहे थे। अधिकारियों पर ईवीएम मशीन में छेड़खानी करने के इरादे से अंदर जाने का आरोप लगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा था। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी वाहन में ताले, हथौड़ी, छेनी और सील मिली हैं। पूर्व मंत्री व सपा के लखनऊ मध्य क्षेत्र के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने इसे साजिश बताया है।

इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि ‘लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं!’

लखनऊ मध्य के रिटर्निंग अफसर (आरओ) गोविंद मौर्या ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इन आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सामान्यता गाड़ी में ड्राइवर जो भी सामान रखते हैं सिर्फ वही था। गोविंद ने बताया कि छेनी, हथौड़ी गाड़ी की सीट के नीचे रखी थी। जिसे सपा कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला। इसके साथ ही वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है अगर कुछ ऐसा होगा तो वह भी सामने आ जाएगा।

Related Articles