Home » जानिए किसने कहा कि अधिकारी जांच के लिए आएं तो उन्हें पीट-पीट कर भगा दें…

जानिए किसने कहा कि अधिकारी जांच के लिए आएं तो उन्हें पीट-पीट कर भगा दें…

by admin

फिरोजाबाद के टूंडला में शनिवार को व्यापारियों की बैठक लेने आए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्होंने मंच से व्यापारियों से साफ कहा कि चेकिंग के नाम पर शोषण कर रहे अधिकारियों को पीटना चाहिए।

व्यापारियों ने जब उनसे खाद्य विभाग, श्रम विभाग व जीएसटी विभाग के अधिकारियों की ओर से चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न की बात बताई तो वो उत्तेजित हो गए। उन्होंने मंच से ही कहा कि यदि अधिकारी पिटने लगेंगे तो कोई भी जांच के नाम पर उत्पीड़न की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा।

कंछल ने कहा कि संगठन पदाधिकारी 50 युवा व्यापारियों की टोली बनाएं। कोई भी अधिकारी जांच को आए तो टीम मौके पर पहुँचे और हंगामा करते हुए उनकी पिटाई कर उन्हें भगा दे। उसके बाद कोई भी अधिकारी जांच के नाम पर शोषण करने की हिम्मत तक नहीं जुटा सकेगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कोई भी अधिकारी जांच को नहीं आता क्योकि उन्हें मालूम है कि उनकी एक गलती उनके लिए ही परेशानी का सबब बन जाएगी।

इस बीच व्यापारी नेता बनवारीलाल कंछल ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वो व्यापार से संबंधित सभी कानूनी व विभागीय प्रक्रिया को ईमानदारी से पूरा रखे जिससे उनकी लड़ाई को डटकर लड़ा जा सके।

Related Articles

Leave a Comment