Home » जानें – किस सड़क का नाम होगा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम

जानें – किस सड़क का नाम होगा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम

by admin
Know - which road will be named after actor Sushant Singh Rajput

साउथ दिल्ली के एंड्रयूजगंज में एक सड़क का नाम जल्द ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा। फिलहाल इलाके के नगर निकाय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

आला अधिकारियों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के दिन दी।बता‌ दें 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत की 35वीं जयंती के चलते इस बात की जानकारी साझा की गई। दरअसल आपको बता दें कि बीते साल 2020 में 14 जून को मुंबई के बांद्रा में वे अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये अभिनेता को बहुत याद किया, अचानक मौत होने के कई महीनों तक इस विषय पर चर्चा बनी रही वहीं मौत के बाद ड्रग्स का खेल भी सामने आया। लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर एक सड़क का नाम रखा जा रहा है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (MDMC) में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सड़क का नाम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एसडीएमसी सदन ने कल अपनी बैठक में इसे मंजूरी दे दी ।’ एसडीएमसी में एंड्रयूजगंज से पार्षद अभिषेक दत्त ने नगर निकाय की नामकरण और पुन: नामकरण समिति को प्रस्ताव भेज दिया था।

समिति को भेजे गए इस लिखित प्रस्ताव में दत्त का कहना था कि सड़क नंबर आठ में बड़ी तादाद में बिहार से संबंधित लोग रहते हैं।साथ ही प्रस्ताव में दावा किया था कि ”उन्होंने ही एंड्रयूज गंज से इंदिरा कैंप के बीच एक भाग का नाम सुशांत सिंह राजपूत मार्ग रखने की मांग की है।” अभिषेक दत्त ने कहा था कि इसलिए सड़क संख्या 8 का नाम अभिनेता के नाम पर रखा जाना चाहिये क्योंकि वहां के लोगों की यह मांग है।

Related Articles