Agra. अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का विरोध आगरा में भी देखने को मिला। शुक्रवार को को अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। श्री टॉकीज के सामने हिंदू महासभा ने शाहरुख खान और दीपिका का पुतला फूंकने का प्रयास किया। प्रदर्शन की सूचना पर पहले से ही तैनात पुलिस बल ने हिंदू वादियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों के बीच झड़प हुई। इस बीच हिंदू वासियों ने पुतले में आग लगा दी तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आग लगे हुए पुतले को कब्जे में लिया और आग बुझा दी।
इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और ऐलान किया कि अगर आगरा में यह फिल्म संचालित हुई तो इसका खामियाजा सिनेमा घर के मालिक को भुगतना पड़ेगा। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान हुआ है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ताजनगरी में यह फिल्म लगने नहीं देंगे।
फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होना प्रस्तावित है। एक महीने पहले इसका टीजर आया था और हाल ही में इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज हुआ। इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही हैं। इसी बात को लेकर मूवी का विरोध हो रहा है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि ‘फिल्म का गीत बेशर्म रंग बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। भगवा को अश्लीलता से जोड़ा गया है और भगवा को ‘बेशर्म रंग’ कहा गया है। हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को यूपी में प्रदर्शित नहीं होने देंगे।’
संजय जाट का कहना है कि बालीवुड का ट्रेंड बन गया है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर फिल्म को हिट कराएं। मगर, अब हिंदू उनकी चाल को समझ गया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़े पहनकर अश्लीलता परोसी है, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर ये फिल्म आगरा में रिलीज होती है, तो उस सिनेमाघर का हिंदूवादी नक्शा बदल देंगे। सिनेमाघर संचालक नुकसान के खुद जिम्मेदार होंगे।
वहीँ मीना दिवाकर का कहना था कि दीपिका पादुकोण अगर भगवा की जगह हरे रंग का कपड़े पहनती तो हम भी उनका समर्थन करते। शाहरुख खान को फिल्म रिलीज होने से पहले वैष्णो देवी की याद आ रही है। अगर, वह इतने ही हिंदू देवी-देवताओं को मानते हैं तो भगवा कपड़े पहनकर जाते।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6